अहमदाबाद – देश के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 1,98,899 तक पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटों में यहां 1,487 नए मरीज पाए गए है। कोरोना के मामले देश भर में दिवाली के बाद एक बार फिर से बढ़ने लगे है। ये सरकार और आम जनता के लिए चिंता का विषय है।
बात करें अहमदाबाद को तो यहां संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। अहमदाबाद और सूरत दोनों शहरों में अब तक कोरोना के 40-40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की बात की जाए तो अहमदाबाद में आंकड़ा 3,340 है, वहीं, सूरत में 1,524 सक्रिय मरीज हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अहमदाबाद में कोरोना के कुल मामले 47,653 हो गए हैं। वहीं, सूरत में यह संख्या 41,673 है। इसके अलावा वडोदरा और राजकोट में क्रमश: 18,865 और 15,447 मरीज हैं। इन चारों शहरों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख से ज्यादा है।
भावनगर व मेहसाणा में पांच हजार से ज्यादा मामले हैं। 3 से चार हजार के बीच संक्रमित मरीजों के मामले बनासकांठा, पाटण, भरूच, पंचमहाल, अमरेली व कच्छ जिले में हैं। सुरेन्द्रनगर, मोरबी, दाहोद, साबरकांठा, गिर सोमनाथ जिले में 2-3 हजार के बीच संक्रमण के मामले हैं। गुजरात में कोरोना की वजह से अब तक 1,952 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 1,981 कोरोना मरीजों की मौत अहमदाबाद शहर में हुई।