कोरोनालाइफस्टाइल

सावधान! गंदी नाक, मुंह में लार है कोरोना के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक, रिसर्च में हुआ खुलासा

नई दिल्ली – जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। यानि की कोरोना वैक्सीन के आने तक सभी को सुरक्षित और सतर्क रहने की जरुरत है। इस बीच शोधकर्ताओं से पता चला है कि जिन लोगों की नाक गंदी रहती है वे अन्य लोगों की तुलना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलाते हैं। अमेरिका स्थित सेंटर फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में कोरोना पर की जा रही रिसर्च में यह बात सामने आई कि जिन लोगों के दांत, नाक और मुंह में लार बनती है उन्हें कोरोना का खतरा ज्यादा रहता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग अपनी पर्सनल हाइजीन का ध्यान नहीं देते है तो ऐसे लोग सुपर स्प्रेडर की तरह कोरोना का वायरस स्वस्थ लोगों तक पहुंचाते है। वैज्ञानिक का कहना है कि जो अपनी नाक नहीं साफ रखते है छींक आने के दौरान नाक से निकले ड्रॉफलेट्स उनके मुंह और नाक के दबाव से दूर तक जाते हैं। जबकि जिन लोगों की नाक है उनके ड्रॉफलेट्स ज्यादा दूर तक नहीं जाते है।

इस शोध में सामने आया है कि कोरोना का संक्रमण फैलाने से जितनी भूमिका उन लोगों की होती है जिन लोगों की नाक गन्दी रहती है उसके साथ उतनी भूमिका उन लोगों की भी मानी गई है जिनके मुंह में लार ज्यादा बनती है। इसके साथ जिन लोगों के दांत काफी पतले होते हैं। जिन लोगों के दांत पतले होते हैं। या जिन लोगों के दांतों के बीच ज्यादा स्थान रहता है। वे लोग सुपर स्प्रेडर की तरह संक्रमण फैलाते है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page