‘हिरासत में महबूबा मुफ्ती, बेटी को किया हाउस अरेस्ट’
श्रीनगर – पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फिर से हिरासत में लिया गया है। ये आरोप खुद महबूबा मुफ़्ती ने लगायी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें फिर से अवैध तरीके से हिरासत में ले लिया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बेटी इल्तिजा को हाउस अरेस्ट कर दिया लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें पीडीपी युवा विंग के अध्यक्ष वहीद पारा के परिवार के पास जाने की अनुमति नहीं है, जिन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर नवीद बाबू से जुड़े एक आतंकी मामले में उनके कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया था।
महबूबा मुफ्ती ने किया ट्वीट –
महबूबा मुफ्ती ट्वीट के जरिए बताया है कि ‘मुझे अवैध रूप से फिर से हिरासत में लिया गया है। पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मुझे पुलवामा में वहीद पारा के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बीजेपी के मंत्रियों और उनकी कठपुतलियों को कश्मीर के हर कोने में घूमने की अनुमति है, लेकिन मेरे मामले में सुरक्षा एक समस्या है।’