बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे JDU में होंगे शामिल? सीएम नीतीश कुमार से मिले
पटना :
बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चा तेज है। ऐसे में आज वह राज्य के मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलने पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं। फिलहाल, दोनों के बारे में क्या बातें होने वाली हैं, इसे लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। लेकिन, उनकी इस मुलाकात से गुप्तेश्वर पांडेय के राजनीति में आने की चर्चाओं को और हवा मिल रही है।
हालांकि गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरी नीतीश जी से मुलाकात हुई है, लेकिन फिलहाल मैंने चुनाव लड़ने का फाइनल नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने जेडीयू ज्वाइन करने की खबरों पर सफाई देते हुए कहा कि मैं फिलहाल जेडीयू नहीं ज्वाइन कर रहा हूं। लेकिन, जेडीयू सूत्रों से खबर है कि सीएम नीतीश ने उन्हें बक्सर से विधानसभा टिकट देने का आश्वासन दे दिया है। हालांकि इस मामले में जेडीयू की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
विपक्ष के निशाने पर पूर्व डीजीपी –
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग करने वाले पांडे महाराष्ट्र में गैर-भाजपा दलों के निशाने पर हैं। हाल ही में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अक्टूबर-नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं।
गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने हाल में सरकार को वीआरएस के लिए आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकृत कर लिया था। दूसरी और उनके बिहार विधानसभा चुनाव में भी बक्सर के किसी विधानसभा सीट से खड़े होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इस बीच वाल्मीकिनगर चुनाव में उनकी दावेदारी ने सियासी रुख मोड़ दिया है।