भारत

Burevi Cyclone: तमिलनाडु-केरल में एक तूफान का खतरा, अलर्ट जारी

तिरुवंतपुरम- चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के बाद अब तमिलनाडु-केरल में एक तूफान का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल तमिलनाडु में चार दिसंबर को एक चक्रवात बुरेवी के आने की संभावना बढ़ गई है। कुद्दालोर, चेन्नई, नागपटट्टनम, इन्नोर, कट्टूपल्ली, पद्दुचेरी, कराईकल में तेज तूफान की चेतावनी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में से उठा चक्रवाती तूफान बुरेवी तट की ओर बढ़ रहा है।

इसके चक्रवाती तूफान के रूप में दो दिसंबर की शाम या रात को त्रिंकोमाली के निकट श्रीलंका तट से गुजरने का पूर्वानुमान है और इस दौरान 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

विभाग ने कहा कि इसके बाद इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और तीन दिसंबर की सुबह मन्नार की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन इलाके में पहुंचने की संभावना है। इसके बाद यह संभवत: पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु के तट से गुजरेगा।’’ तमिलनाडु में पिछले सप्ताह अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘निवार’ आया था।

तूफान बुरेवी के कन्याकुमारी के पास तट से टकराने की संभावना है। तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी इलाकों में ‘रेड-कलर कोडेड’ चेतावनी जारी की है इस दौरान मछुआरों को तटों के पास नहीं जाने की सलाह दी गयी है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page