मुंबई – सर्च इंजन Yahoo ने इस साल अब तक भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों के नामों की सूची जारी की है। जिसके मुताबिक, साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को किया गया है। साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सबसे ज्यादा सर्च की जानी वाली महिला सेलिब्रिटी रहीं। रिया टीवी में भी सबसे सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस बन गयी है। जून में अपने घर पर ही आत्महत्या करने वाले सुशांत भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए।
निचे देखें पुरी लिस्ट –
पहले नंबर – दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत।
दूसरे नंबर – पीएम नरेंद्र मोदी।
तीसरे नंबर – रिया चक्रवर्ती।
चौथे नंबर – राहुल गांधी।
पांचवें नंबर – अमित शाह।
छठे नंबर – उद्धव ठाकरे।
सातवें नंबर – अरविंद केजरीवाल।
आठवें नंबर – ममता बनर्जी।
नौवें नंबर – अमिताभ बच्चन।
दशवें नंबर – कंगना रनौत हैं।
बता दें कि 2017 के बाद यह पहला साल है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूची में नंबर वन हासिल नहीं किया है। सुशांत सिंह राजपूत ‘मोस्ट सर्च मेल सेलेब्रिटी’ श्रेणी में भी सबसे ऊपर हैं, इसके बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, इरफान खान और ऋषि कपूर हैं। रिया चक्रवर्ती इस साल की ‘मोस्ट सर्च फीमेल सेलिब्रिटी’ की सूची में नंबर एक पर हैं।
साल 2020 के ‘टॉप न्यूजमेकर्स’ की बात करें, तो पीएम नरेंद्र मोदी पहले नंबर पर रहे, सुशांत और रिया दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से और राहुल गांधी तीसरे स्थान पर रहे। अभिनेता सोनू सूद को इस श्रेणी में एक विशेष स्थान हासिल हुआ, और उन्हें ‘हीरो ऑफ द ईयर’ चुना गया।