वीडियो वायरल होने के बाद पत्नी को पीटने वाले स्पेशल डीजी का पद छिना
भोपाल :
पत्नी से मारपीट करने वाले मध्यप्रदेश के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा दिया है। पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने तुरंत हरकत में आते हुए डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा दिया। उनका लोक अभियोजन संचालनालय से डीजी गृह विभाग मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं, मामला राज्य महिला आयोग पहुंच गया है। अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि हम डीजी को नोटिस जारी करेंगे।
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वरिष्ठ आइपीएस अफसर अपनी पत्नी को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। अफसर के बेटे द्वारा इस घटना की जानकारी गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को देते हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। हालांकि अभी डीजीपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
एडीजी उपेंद्र जैन का कहना है कि कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। जिस आदमी ने वीडियो भेजा है, उसने दावा किया है कि वह बेटा है, लेकिन इसकी प्रमाणिकता पता करना बाकी है। मोबाइल पर भेजी गई शिकायत के आधार पर एक महिला पुलिस अधिकारी को पुरुषोत्तम शर्मा के घर भेजा गया, मगर उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया है।
वहीं इस पूरे मामले डीजी पुरुषोत्तम शर्मा कहना है कि यह मेरी जिंदगी है और मामला पारिवारिक है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मैं सबको जोड़कर चल रहा हूं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई पारिवारिक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी न समझे तो ये मेरा दुर्भाग्य है कि मेरे साथ वाले मेरी मदद करने के बजाय नीचा दिखा रहे हैं। मेरी पत्नी की किसी तरह की डिमांड नहीं है, अगर होती तो वो छोड़कर चली जातीं। उन्होंने एक बात बार-बार दोहराई कि जहां कोई बात न होते हुए वे खुद इस चीज को भुगत रहे हैं।