सबसे ज्यादा पैसा कमाने में सलमान खान का नाम टॉप पर
मुंबई – बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पैसे कमाने में कौन सबसे आगे है। इस पर एक लिस्ट सामने आया है। दरअसल जेबी पुरस्कारों, बिना सर्कुलेशन वाले विदेशी अखबारों की पॉवर लिस्ट और तमाम अंग्रेजी पत्रिकाओं की सालाना सूचियों में जगह बनाने वाले हिंदी फिल्मी सितारों की असली बॉक्स ऑफिस पॉवर भी सामने आ गई है। देश की आजादी बाद से लेकर अब तक जिन सितारों ने साल दर साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी हैं, उनमें सलमान खान का नाम सबसे ऊपर है।
सलमान खान – ये पोजीशन उन्होंने 10 ऐसी फिल्में देकर पाई है जो अपनी रिलीज के साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में रहीं। अब तक अपने पूरे करियर में सलमान ने 10 फिल्में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली दी हैं जिनमें ‘मैंने प्यार किया’ पहली है। इसके बाद ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘नो एंट्री’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ भी अपने साल में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बनीं।
दिलीप कुमार – दूसरा नंबर ट्रेजेडी किंग अभिनेता दिलीप कुमार का है। जिन्होंने अपने पूरे करियर में नौ सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्में हिंदी सिनेमा को दीं। दिलीप कुमार की सबसे बड़ी फिल्मों में ‘जुगनू’, ‘शहीद’, ‘आन’, ‘मधुमती’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘क्रांति’, ‘विधाता’ और ‘कर्मा’ शामिल हैं।
आमिर खान – तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान शामिल है। आमिर अपने पूरे करियर में सात सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्में दे चुके हैं जिसमें ‘दिल’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘गजनी’ के अलावा ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘धूम-3’ और ‘दंगल’ शामिल हैं।
अमिताभ बच्चन – अमिताभ बच्चन ने लगभग छह दशक लंबे फिल्मी करियर में छह ऐसी फिल्में दी हैं जिन्होंने अपने रिलीज होने वाले साल में सबसे ज्यादा कमाई की। उन फिल्मों में ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘शोले’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सुहाग’ और ‘कुली’ शामिल हैं।
धर्मेंद्र – मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में ‘पत्थर के फूल’, ‘आंखें’, ‘सीता और गीता’, ‘शोले’ और ‘हुकूमत’ पांच फिल्में दी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की।
राज कपूर – साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच पांच फिल्में राज कपूर का नाम शामिल हैं। राजकपूर की साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘अनाड़ी’ और ‘संगम’ हैं।
शाहरुख खान – इसी तरह शाहरुख खान ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘देवदास’, ‘वीर जारा’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्में दी हैं।
ऋतिक रोशन – इस टॉप 10 लिस्ट में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चार फिल्में देकर ऋतिक रोशन भी शामिल हुए हैं। ऋतिक के करियर की चार सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली रहीं, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘धूम 2’ और वॉर’।
राजेश खन्ना – पूरे करियर में साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चार से कम फिल्में देने वालों में राजेश खन्ना की दो फिल्में ‘आराधना’ और ‘हाथी मेरे साथी’ शामिल हैं।
सनी देओल – दो फिल्में सनी देओल की भी हैं, ‘बॉर्डर’ और ‘गदर- एक प्रेम कथा’।
अजय देवगन – अजय के नाम साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ बनी है।
हैरान करने वाली बात यह है इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम नहीं है। हाल ही में करियर के 10 साल पूरे करने वाले रणवीर सिंह को भी यहां जगह नहीं मिल पाया है।