10 MLA, 1 सांसद और 1 मंत्री ने थामा BJP का दामन
कोलकाता – देश के गृह मंत्री अमित शाह आज से बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। वह शुक्रवार की देर रात बंगाल के दौरे पर पहुंचे। शाह की बंगाल दौरे से ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ सकती है। अमित शाह कल देर रात कोलकाता पहुंचे, जहां आधी रात को उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर मौजूद रहे।
शाह के आते ही ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आज मिदनापुर की रैली में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में टीएमसी से लंबे वक्त से नाराज़ चल रहे मंत्री शुभेन्दु अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके अलावा टीएमसी सांसद सुनील मंडल और टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के 10 अन्य विधायकों ने भी बीजेपी में आधिकारिक तौर पर एंट्री की।
शाह रैली में उन पर जमकर बरसे। शाह ने कहा कि कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता। मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि सांसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा। हमारे दिलीप घोष की आध्यक्षता और मोदी जी के नेतृत्व में 18 सीटें बीजेपी ने जीती हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तक ममता अकेली रह जाएंगी।