भारत

बिना VVIP सुरक्षा के अचानक रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे पहुंचे PM मोदी

नई दिल्ली – देश में चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक दिल्ली गुरुद्वारा रकाबगंज का दौरा किया। इस दौरान VVIP सुरक्षा भी नहीं थी। पीएम ने गुरुद्वारा में जाकर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास की।

इस दौरान आम आदमी की आवाजाही को रोकने के लिए कोई पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और न ही यातायात में कोई यातायात बाधा नहीं डाली गई। एक तरफ किसान आंदोलन कर रहे है वहीं दूसरे तरफ पीएम के अचानक रकाबगंज गुरुद्वारे जाने के कई तरह के मायने निकाले जा रहे है। दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे लोगों में सबसे ज्यादा तादाद पंजाब से आने वाले किसानों कि है जो सिख धर्म से जुड़े हैं। ये किसान तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली NCR रकाबगंज गुरुद्वारा भक्तों के बीच में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गुरुद्वारों में से एक है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में अरदास की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। मुझे बेहद धन्य महसूस हुआ। मैं, दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह, श्री गुरु तेग बहादुर जी की दया से बहुत प्रेरित हूं।’ अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘यह गुरु साहिब की विशेष कृपा है कि हम अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर को मनायेंगे। आइए हम इस धन्य अवसर को ऐतिहासिक तरीके से मनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को मनाएं।’

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page