Ind Vs Aus : ‘भारत को टेस्ट सीरीज बचाना है तो जल्द करे इस बल्लेबाज को टीम में शामिल’
सिडनी – टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई है। इस मैच से पहले तक इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में इंडिया सिर्फ 36 रन ही बना पाई। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने शनिवार को डे/नाइट टेस्ट के तीसरे दिन सरेंडर कर दिया। भारत की दूसरी पारी 36/9 के स्कोर पर घोषित की गई। मोहम्मद शमी चोटिल हो गए, जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट हुए। एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया। दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई।
‘जल्द करें रोहित शर्मा को टीम में शामिल’
इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘रोहित मौजूदा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल से कहीं बेहतर हैं। शॉ और मयंक पहले टेस्ट में दोनों पारियों में केवल 30 रन ही जोड़ पाए हैं। दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर होने के बाद भारत को पहले टेस्ट में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है।’ पोंटिग ने कहा अगर रोहित फिट हैं तो वह सीधे टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे।
रोहित को लेकर सुनील गावस्कर ने कही ये बात
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित को टीम में शामिल करने का समर्थन किया है। गावस्कर ने कहा कि ‘हां, हां, हां। वह निश्चित रूप से इस टेस्ट सीरीज में खेलने जा रहे हैं। जहां तक मुझे पता है, वह पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं और वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वह तीसरे और चौथे टेस्ट में खेलेंगे।’
भारत की हार को बिशन सिंह बेदी ने कहा ‘आपदा’
इस हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों डे-नाइट टेस्ट में आठ विकेटों से मिली भारत की हार को अनचाही आपदा बताया है। उन्होंने साथ ही इस जीत का श्रेय मेजबान टीम की शानदार गेंदबाजी को दिया है। बेदी ने कहा कि 36 रन पर आलआउट होना पूरी तरह से अनचाही आपदा है। इसकी व्याख्या नहीं की जा सकती। प्रत्येक अच्छी गेंद ने विकेट हासिल की। ध्यान रहे, भारतीयों ने अपने विकेट नहीं फेंके। गेंद किनारा ले रही थी और और विकेट मिल रहे थे। यह क्रिकेट की उन चीजों में से एक है जो हो सकती है और ऐसा ही हुआ है। आप इसे स्वीकार कर चुके हैं।
‘विराट कोहली के स्तर का भारत के पास नहीं है कोई बल्लेबाज’
पहले टेस्ट में आठ विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हेजलवुड ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर लौटने से भारत की मुश्किलें और बढ़ेंगी। हेजलवुड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘महज 36 रन पर आउट होने का असर उनके दिमाग में रहेगा और उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (विराट कोहली) वापस जा रहे है। इससे टीम में एक खालीपन सा आयेगा।’’ हेजलवुड ने कहा, ‘‘उनके पास कई शानदार बल्लेबाज है लेकिन कोई कोहली के स्तर का नहीं है। हमारे लिए श्रृंखला में पिछड़ने की जगह बढ़त के साथ आगे जाना अच्छा है।’’