लाइफस्टाइल

बहुत काम का है ये Multi Functional Gas Cylinder Regulator, बता देगा कितनी गैस बाकी है सिलेंडर में…

नई दिल्ली – अपने किचन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोग आज कल मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर का इस्तेमाल कर रहे है। यह रेगुलेटर बहुत ही काम का माना जा रहा है। इसके लगाने से गैस सिलेंडर में कम गैस, अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने की शिकायत और वजन कम आदि की समस्या कम हो जाएगी। दरअसल बाजार में इन दिनों मल्टी फंक्शनल रेगुलटर उपलब्ध हैं। ये रेग्युलेटर कई तरह से सुरक्षा देते हैं।

मल्टी फंक्शन रेगुलेटर की खूबियां –
– मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर न केवल सिलेंडर में गैस की स्थिति के बारे में बताते हैं बल्कि इनमें चाइल्ड लॉक की भी सुविधा दी गई है।

– गैस के अतिरिक्त प्रवाह को जांचने के लिए इन मल्टी फंक्शन रेगुलेटर में वाल्व और लीकेज डिटेक्टर भी लगा हुआ है।

– सिलेंडर या रबर ट्यूब से अगर गैस लीक हो रही है तो मल्टी फंक्शन रेगुलेटर गैस के प्रवाह को फौरन बंद कर देता है।

– अगर सिलेंडर में गैस खत्म होने पर है तो मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर उपभोक्ता को अलार्म बजाकर अगाह कर देता है ताकि वह नए सिलेंडर की व्यवस्था कर सके।

– अक्सर गैस सिलेंडर से होने वाले हादसों के पीछ इनका गलत तरीके से इस्तेमाल, खराब रबर ट्यूब और गैर मानक उपकरणों का इस्तेमाल करना बड़ा कारण होता है लेकिन, मल्टी फंक्शन रेगुलेटर इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कीमत –
बाजार में मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल दो तरह से उपलब्ध है। इनकी कीमत 400 से 600 रुपये के बीच रखी गई है। इस रेगुलेटर की लाइफ टाइम वारंटी होती है। लेकिन, अगर मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम है तो ये फ्री में बदल दिए जाते हैं। अन्य समस्या होने पर शुल्क वसूला जाता है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page