भारत

बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में हिंसा, बड़ा तनाव

कोलकाता – पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा हुई है। दरअसल पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं। बता दें कि हालही में शुभेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। बंगाल में भाजपा बनाम टीएमसी हो गया है। चुनाव से पहले ही यहाँ माहौल गरम हो गया है।

शुभेंदु के अलावा उनके भाई और कई दूसरे टीएमसी व अन्य पार्टियों के नेता भी बीजेपी के साथ आ गए। अब जबकि टीएमसी के कद्दावर नेता रहे शुभेंदु बीजेपी के पाले में चले गए हैं तो टीएमसी समर्थकों के साथ उनके तकरार भी सामने आने लगे हैं। जिसके बाद अब हिंसा शुभेंदु अधिकारी का गढ़ कहे जाने वाले मिदनापुर में ही हुई है। हाल ही में जब केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

गौरतलब है कि बीजेपी की तरफ से लगातार ये आरोप लगाए जाते हैं कि बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से जुड़े लोग गुंडागर्दी करते हैं और बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले करते हैं। इतना ही नहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के आरोप भी पार्टी नेताओं की तरफ से सीधे तौर पर टीएमसी के जुड़े लोगों पर लगाए गए है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page