नई दिल्ली – बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी निकली है। अधिसूचना के मुताबिक, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त 452 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 11 जनवरी है। इसे आप आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते है।
मैनेजर तथा डिप्टी मैनेजर पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता –
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्टेटिक्स या गणित या अर्थशास्त्र में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। MBA, MGDM या BTech की अतिरिक्त योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं उनके विभाग के अनुसार हैं जिसकी जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। विस्तृत जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए चयन की प्रकिया भी अलग अलग है।
आयु सीमा –
– मैनेजर पदों के लिए 25 से 45 वर्ष।
– डिप्टी मैनेजर पदों के लिए 21 से 35 वर्ष।
– असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए 28 से 30 वर्ष है।
– इंजीनियर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तथा अन्य पदों के लिए 38 वर्ष है।
सैलरी –
सैलरी जूनियर मैनेजमेंट पदों पर 23,700 से 42,020 तक है जबकि मिडिल मैनेजमेंट पदों पर 42,020 रुपये से 51,490 रुपये तक मिलेगी।
शुल्क –
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए अप्लाई करने के लिए General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750/- रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।