विश्व

क्रिसमस की सुबह अमेरिका में बम विस्फोट, जांच में जुटी अमेरिकी एजेंसी

वाशिंगटन –

अमेरिका में इन दिनों क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न जोर-शोर से चल रहा। इस बीच वहां पर एक धमाके की खबर सामने आई है। पुलिस को धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं धमाके के बाद काफी देर तक सिटी सेंटर के ऊपर धुएं का गुबार देखा गया और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

यह धमाका अमेरिका के नैशविल शहर की एक वीरान सड़क पर हुई। विस्फोट ऐसा हुआ कि आसपास की खिड़कियां हिल गईं, बिल्डिंगों को नुकसान हुआ है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इसके पीछे जरूर कोई न कोई आतंकी मंशा है, विस्फोट अंतरराष्ट्रीय किस्म का है। फिलहाल एफबीआई इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के प्रवक्ता डॉन आरोन ने बताया कि सुबह 6:30 बजे विस्फोट हुआ। जोकि एक जानबूझकर किया गया कार्य लग रहा है। पुलिस ने ये भी बताया कि ऐसा लगता है कि विस्फोट के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल किया गया है।

अब एल्कोहल, टोबैको और फायरआर्म्स ब्यूरो के जांचकर्ताओं की भी एक टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए, लेकिन अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में पुलिस को अब तक धमाके की सही वजह का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच का नेतृत्व ‘FBI’ खुद करेगी। बता दें कि एफबीआई अमेरिका की प्राथमिक कानून प्रवर्तन एजेंसी है जो फेडरल अपराधों की जांच के लिए जिम्मेदार है, जैसे कि विस्फोट और आतंकवाद से जुड़े मामले।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page