भारत

इरफान खान के बेटे बाबिल ने शेयर की पिता की कब्र की तस्वीर

मुंबई : लंबे वक्त तक कैंसर से लड़ने के बाद इसी साल 29 अप्रैल को इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान को गए आज पांच महीने हो चुके हैं लेकिन, उनके परिवार और फैन्स के लिए आज भी ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि इरफान अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं रहे हैं। इरफान के बेटे बाबिल अपने पिता के काफी करीब थे। वह अब भी अपने पिता की याद में कुछ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

इरफान खान की कब्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थी जिसे देखकर उनके फैन्स काफी दुखी हो गए। इन तस्वीरों को देखकर इरफान खान की पत्नी सुतापा ने पोस्ट शेयर किया था और अब उनके बेटे बाबिल ने पिता की कब्र की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनके छोटे भाई अयान कब्र पर पानी डालते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में अयान पिता की कब्र पर पानी डालते नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में उनकी कब्र पर फूल चढ़ाए हुए नजर आ रहे हैं।

बाबिल ने लिखा- अयान मजबूत रह रहा है। मम्मा ने भी हाल में कब्र को देखकर चिंतित हुए फैन्स के लिए पोस्ट शेयर किया था। मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह हमेशा घास, पेड़-पौधों से घिरे रहना चाहते थए। गंदगी और प्लास्टिक को हमेशा उस जगह से निकाल दिया जाता है। मेरी प्यारी मां ने यह लिखा था-  औरतों को मुस्लिम कब्रिस्तान में जाने की इजाजत नहीं होती नहीं इसलिए मैंने रात की रानी इगतपुरी में लगाया था। जहां मैंने मेमोरी स्टोन लगाया है और उनकी सबसे पसंदीदा चीजों को दफनाया है। वो जगह मेरी अपनी है जहां मैं घंटों बैठ सकती हूं और कोई मुझे यह नहीं सकता तुम यहां नहीं बैठ सकती। उनकी रुह वहीं है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उनकी कब्र को ऐसे ही छोड़ दिया जाए।

उन्होंने आगे लिखा- बारिश की वजह से वहां जंगली घास उग जाती है। तुम्हारे द्वारा शेयर की तस्वीर में यह जंगली और खूबसूरत है जहां से मैं देख सकती हूं। बारिश होती है तो यह पौधे आ जाते हैं और अगले मौसम में चली जाती है। उसके बाद इसे कोई साफ कर सकता है। . हर चीज का ठीक उसी तरह होना जरूरी है क्या, जैसा परिभाषित किया गया है? क्या पता, पौधों को बढ़ना एक उद्देश्य हो।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page