भारत

कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

बैंगलोर – कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर और जेडीएस नेता एस एल धर्मेगौडा ने चिकमगलूर के कडुर में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उनका शव दो टुकड़े में रेलवे ट्रैक पर मिला है। धर्मेगौडा की आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि कडुर पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने 15 दिसंबर की उस घटना का ज़िक्र किया है।

दरअसल 15 दिसंबर को कांग्रेस नेताओं ने उनके साथ धक्कामुक्की की थी और चेयर से उन्हें धकेल दिया था। वे इससे काफी परेशान थे। बता दें कि कांग्रेस चेयरमैन नियुक्ति का विरोध कर रही थी। डिप्टी चेयरमैन जैसे ही चेयर पर बैठे तो हंगामा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से खींचकर हटा दिया। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों (MLC) के बीच जमकर हाथापाई भी हुई थी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page