इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 20 में सिर्फ 1 भारतीय
नई दिल्ली – क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट का एक अलग मायने है। कहा जाता है कि तब तक कोई खिलाड़ी सफल खिलाड़ी नहीं कहा जा सकता जब तक की वह टेस्ट मैच न खेल ले। हालांकि कोरोना की वजह से इस साल यानि 2020 में कम क्रिकेट खेला गया। हालांकि इस साल फिर भी जितने मुकाबले हुए उसमें कुछ जबर्दस्त पारियां देखने को मिली।
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो साल 2020 इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में से चार इंग्लैंड के है। साल 2020 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे। स्टोक्स ने 7 मैचों में 58.27 की बेहतरीन औसत से 641 रन बनाए। स्टोक्स ने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। इस दौरान उन्होंने 69 चौके और 11 छक्के मारे।
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही बल्लेबाज डोम सिबले रहे। उन्होंने 615 रन बनाये। सिबले ने 9 मैचों में 47.30 की औसत से रन बनाए। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले रहे। उन्होंने 7 टेस्ट में 580 रन बनाये। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने महज 4 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 83 की औसत से 498 रन बनाये।
पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर रहे, जिन्होंने 9 टेस्ट में 497 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए 4 मैचों में 38.95 की औसत से 272 रन बनाए, वो बल्लेबाजों की सूची में 19वें नंबर पर रहे।