खेल

BCCI Vs CA : बीसीसीआई ने कहा- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल को खेलने से रोका तो बुरा नतीजा होगा?

सिडनी – क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों के बायो बबल उल्लंघन की जांच के आदेश दिए है। इससे बीसीसीआई बुरी तरह खफा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने साफतौर पर कह दिया है कि अगर रोहित, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को सिडनी टेस्ट में खेलने से रोका गया तो इसके बुरे परिणाम होंगे।

5 भारतीय खिलाड़ी को रखा गया है आइसोलेशन पर –
दरअसल उपकप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत पांच भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को आइसोलेशन में रखा गया है और यह जांच की जा रही है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ये है मामला –
इससे पहले एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे। उस व्यक्ति ने यह भी दावा कि वह इन खिलाड़ियों के करीब बैठा था और उनके खाने का बिल चुकाने के बाद उसने पंत को गले लगाया। उसने बाद में गले लगाने वाला ट्वीट हटा लिया क्योंकि इससे प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला खड़ा हो गया था।

बीसीसीआई ने जांच से किया इंकार –
बीसीसीआई ने पहले अपने स्तर पर जांच से इनकार किया लेकिन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में कहा कि मामले की संयुक्त जांच की जा रही है। इन पांचों को टीम के बाकी सदस्यों से अलग कर दिया गया है। केट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा कि बीसीसीआई और सीए जांच कर रहे हैं कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं हुआ है।’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बता दिया गया कि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी नववर्ष के दिन मेलबर्न के इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे। ऐसा एक वीडियो सामने आया है।

क्या ये नियम शामिल नहीं ?
प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आउटडोर रेस्तरां में खाने की अनुमति है। मेडिकल टीमों से सलाह मशविरे के बाद ही पृथकवास प्रोटोकॉल लागू किया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की मेडिकल टीमों से सलाह के बाद इन खिलाड़ियों को एहतियातन पृथकवास में रखा गया है।

ये खिलाड़ी यात्रा या अभ्यास के दौरान ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बाकी सदस्यों से अलग रहेंगे। इन्हें हालांकि अभ्यास की अनुमति रहेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को इनडोर रेस्तरां में भोजन नहीं करने के लिये कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने के लिये कहा गया है लेकिन वे पैदल टहल सकते हैं।

जांच की समय सीमा से खफा है बीसीसीआई –
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान में जांच की कोई समय सीमा नहीं दी गई है लेकिन यह भी पता चला है कि भारतीय टीम प्रबंधन इससे खफा है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि खिलाड़ी रेस्तरां के बाहर खड़े थे और बूंदाबांदी होने के कारण भीतर गए। अगर तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिये यह किया गया है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह बुरा तरीका है। रोहित हाल ही में 14 दिन का पृथकवास खत्म करके सिडनी से मेलबर्न पहुंचे हैं। .

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page