कोरोनाभारत

Corona Update : एक दिन में आये 80,472 नए मामले, 1179 की मौत, कुल मामला 62 के पार

नई दिल्ली :

भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. देश में पिछले 24 घंटों में 80,472 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 1179 मरीजों की मौत हो गई। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमितों और इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या के बीच का फासला कम होता जा रहा है। अब लगभग नौ लाख सक्रिय मामले हैं, जबकि 51 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 लाख 25 हजार हो गई है। इनमें से 97,497 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 40 हजार हो गई और 51 लाख 87 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब पांच गुना अधिक है।

ICMR के मुताबिक, 29 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 41 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.38 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 10.12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 2.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page