Bird Flu से कैसे बचे और क्या है इसके लक्षण, जान लें हमेशा रहेंगे सुरक्षित
नई दिल्ली – कोरोना महामारी के बीच अब भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पोल्ट्री फार्म, जलाशयों और प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। साथ ही संक्रमण फैलने वाली जगहों पर मांस बेचने पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
एक जानकारी के अनुसार, इन दिनों जापान में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है और इस बार यह कितना घातक है इसका अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि इससे पहले 2010 में जापान सरकार ने बर्ड फ्लू के दौरान लगभग 18 लाख मुर्गियों को मरवा दिया था, लेकिन इस बार अभी तक लगभग 23 लाख मुर्गियों का कत्ल हो चुका है।
क्या होता है बर्ड फ्लू –
बर्ड फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) भी कहते हैं। ये एक पक्षी से दूसरे पक्षियों में फैलता है। बर्ड फ्लू का सबसे जानलेवा स्ट्रेन H5N1 होता है। H5N1 वायरस से संक्रमित पक्षियों की मौत भी हो सकती है। ये वायरस संक्रमित पक्षियों से अन्य जानवरों और इंसानों में भी फैल सकता है और इनमें भी ये वायरस इतना ही खतरनाक है। ये जानलेवा भी हो सकता है।
ये बेहद संक्रामक है। समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा हो सकता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक सबसे पहले एवियन एंफ्लुएंजा के मामले साल 1997 में हॉन्ग कॉन्ग में आया था। उस समय इसके प्रकोप की वजह पोल्ट्री फार्म में संक्रमित मुर्गियों को बताया गया था। 1997 में बर्ड फ्लू से संक्रमित लगभग 60 फीसदी लोगों की मौत हो गई थी। ये बीमारी संक्रमित पक्षी के मल, नाक के स्राव, मुंह की लार या आंखों से निकलने वाली पानी के संपर्क में आने से होती है।
जानें क्या है बर्ड फ्लू के लक्षण –
– ठीक तरह से सांस ना ले पाना
– खांसी आना
– कफ का बनना और जमा होना
– सिर दर्द लगातार बने रहना
– बुखार आना और शरीर अकड़ना
– शरीर में दर्द होना
– जल्दी थकान का अनुभव होना
– पेट में दर्द होना
Bird Flu से कैसे बचे –
– मांस का सेवन ना करें, अगर खरीद रहे हैं तो खुले बाजार से ना खरीदें
– पक्षियों के संपर्क में आने से बचें
– हाथों को बार बार सेनेटाइज करें
– मास्क का इस्तेमाल करें
– हल्के से भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें