मोहन भागवत को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस
नई दिल्ली – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब पुलिस ने धमकी देने वाले किसान नेता पर बैतूल में मामला दर्ज कर लिया है। किसान नेता अरुण बनकर ने यह धमकी उस वक्त दी थी, जब वह नागपुर से किसानों की रैली लेकर दिल्ली जा रहा था।
अरुण बनकर ने कहा कि अब किसान दिल्ली में घुस गया है और पीएम नरेंद्र मोदी के सामने एक ही रास्ता है कि वह कृषि कानून वापस लें। अगर वह किसानों पर गोली चलाएंगे तो मैं नागपुर में रहता हूं, आरएसएस का वहां हेडक्वार्टर है। अगर मोदी किसानों पर गोलियां चलाएंगे तो हम मोहन भागवत को उड़ा देंगे, आरएसएस के हेडक्वार्टर को उड़ा देंगे।’
इस बयान के बाद बैतूल बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था कि अरुण बनकर की अच्छे से जांच होनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि इसके पास कहीं सच में बम तो नहीं और अगर है तो कहां से आए?