लद्दाख : भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक, से ना ने धर दबोचा
नई दिल्ली –
पूर्वी लद्दाख में चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लद्दाख में 08 जनवरी को पैंगोंग त्सो झील के रेजांग ला हाइट्स क्षेत्र में एक चीनी सैनिक को भारतीय आर्मी ने धर दबोचा है। यह पीएलए सैनिक एलएसी को पार कर भारत के इलाके में आ गया था जिससे भारतीय सेना फिलहाल पूछताछ कर रही है और इसके बाद संतुष्ट होने पर ही इसे चीनी अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
Chinese Army soldier apprehended around the Rezang La heights area, Ladakh has been informed about their soldier in the Indian custody. Both sides are in touch over the issue: Sources https://t.co/7DV8dXuPlf
— ANI (@ANI) January 9, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जनवरी, 2021 लद्दाख में एलएसी में पैंगोग त्सो लेक पर भारत की तरफ एक चीनी सैनिक आया था जिसे भारतीय सैनिकों ने हिरासत में ले लिया। वहीं चीनी सेना के बयान के मुताबिक ये सैनिक रास्ता भटक कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था जिसे भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया है। फिलहाल सेना हर एंगल से जांच कर रही है और हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और सैनिक से पूछताछ जारी है।
बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल से ही तनाव बना हुआ है। इसके बाद 20 जीन को गलवान घाटी में धोखे से चीनी सैनिकों ने भारतीयों सैनिकों पर जो वार किया उससे दोनों देशों के बीच संबंध और बिगड़ गए। दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की कई दौर की बातचीत हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है।