बिजनेस

RBI ने रद्द किया एक और बैंक का लाइसेंस, अटके कई खाताधारकों के पैसे

मुंबई – बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरबीआई ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का बैंकिंग नियमों की अनदेखी और जमाकर्ताओं की पूंजी की सुरक्षा को देखते हुए बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए आरबीआई ने बैंक के लाइसेंस को कैंसिल करने का फैसला लिया है।

केन्द्रीय बैंक ने लाइसेंस रद्द करते की पीछे वजह बताते हुए कहा कि वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, जिसके चलत वो अपने सभी मौजूदा जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस नहीं कर पाएगा। जिसके चलते जमाकर्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए आरबीआई ने सहकारी बैंक का लाइसेंस सोमवार को रद्द कर दिया। लााइसेंस रद्द किए जने क बाद बैंक की बैंकिंग परिचालन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। आरबीआई का कहना है कि बैंक की वित्तीय स्थिति ऐसी है कि वो अपने डिपॉजिटर्स को पूरा पैसा नहीं दे पाएगा।

जनकारी के मुताबिक बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दरअसल लाइसेंस कैंसिल होने के बाद यह बैंक बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत किसी भी तरह की बैंकिंग प्रक्रिया या कारोबार नहीं कर सकेगा। उसकी सभी बैंकिंग गतिविधियां पर रोक लगा दी गई है। वहीं लिक्विडेशन के बाद बैंक के जमाकर्ताओं को बैंकिंग डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत 5 लाख रुपए तक की रकम वापस की जाएगी। ऐसे में सहकारी बैंक के 99 फीसदी से अधिक जमाकर्ताओं को उनकी पूरी रकम वापस मिलेगी, वहीं 1 फीसदी जमाकर्ता ऐसे होंगे, जिनकी जमापूंजी फंस जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page