जूही चावला का खुलासा : बच्चे नहीं देखते हैं उनकी फिल्में, जानें क्यों
मुंबई :
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला 90 के दशक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक वक्त पर उनकी अधिकतम फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट होती थीं और आज भी उनका स्क्रीन अपीयरेंस कमाल का है। साल 1986 में फिल्म सल्तनत से सफर शुरू करने वाली जूही चावला ने ‘इश्क’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘स्वर्ग’, ‘राम जाने’, कयामत से कयामत तक, चांदनी, बेनाम बादशाह, राधा का संगम, आईना जैसी सदाबहार फिल्मों में काम किया।
जूही चावला ने 20 साल तक सिनेमा पर राज किया और हर साल पांच से छह फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। उसके बाद जूही चावला कम नजर आने लगीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जूही ने बताया कि उनके बच्चे, जाह्नवी और अर्जुन को उनकी फिल्में देखने में शर्मिंदगी महसूस होती है। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में जो उनका काम था वो उनके बच्चों को पसंद नहीं आता है। अपने करियर में जूही ने कई तरह के किरदार निभाए हैं। उनमें से कुछ बच्चों के लिए थे। हालांकि उनके बच्चों को ऐसा नहीं लगता ह। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने बच्चों को अपनी कुछ फिल्में दिखाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ये फिल्में देखने से मना कर दिया।
जूही चावला ने बताया कि वह अक्सर बच्चों से फिल्में देखने को कहती हैं। उनके पति भी बच्चों से उनकी कुछ फिल्में देखने को कहते हैं। उदाहरण के लिए उनके पति जय मेहता ने बच्चों (जान्हवी और अर्जुन) से कहा कि वह अपनी मां की फिल्म हम हैं राही प्यार के देखें। उस पर बेटे ने पूछा कि क्या उसमें रोमांस है तो उन्होंने कहा- हां! बस इसके बाद उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी। जूही बताती हैं कि उन्हें स्क्रीन पर रोमांच करते देख बेटा असहज हो जाता है।
जूही चावला को आखिरी बार 2019 में आई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में देखा गया था। इस फिल्म में वह अनिल कपूर के अपोजिट नजर आई थीं। वह बताती हैं कि उनके बच्चों को आज तक उनके दो ही किरदार पसंद आए। यह किरदार हैं फिल्म मैं कृष्णा हूं का और दूसरा ‘चॉक एंड डस्टर’ का। बता दें कि जूही इन दिनों ‘शर्मा जी की नमकीन’ फिल्म में काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग गाजियाबाद में की जा रही है।