Ind vs Aus : भारत की अच्छी शुरुआत, लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 65/2
ब्रिस्बेन – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी रही। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर और हैरिस के रूप में बड़ा झटका दिया है। हालांकि स्मिथ और लाबुशेन अब क्रीज पर जमें हुए है। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी बनती दिख रही है।
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका सिराज ने वॉर्नर के तौर पर दिया जबकि दूसरा विकेट शार्दूल ने हैरिस के तौर पर चटकाया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया 65/2 है। इधर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार से यहां गाबा मैदान पर भारत के खिलाफ शुरू होने जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले दर्शकों से खास अनुरोध किया है। पेन ने दर्शकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे अपशब्दों को भूलकर खिलाड़ी और खेल का सम्मान करें।
दोनों टीमों के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान नस्लीय टिप्पणी चर्चा का विष्य बनी हुई थी क्योंकि स्टेडियम में कुछ दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों खासकर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की थी, जिसकी चारो ओर कड़ी आलोचना की गई थी। बता दें कि आस्ट्रेलिया की टीम 1988 के बाद से गाबा मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं हारी है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और आस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है।
प्लेइंग Xi –
Australia have won the toss and opted to bat first in the 4th and final Test of the Border-Gavaskar Trophy. We have four changes. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/87TrZAkA1Z
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021
[tags Ind vs Aus, India’s good start, Australia’s score, aus vs ind, natrajan, team india, 4th match updates, aus vs ind updates]