विश्व

मलेशिया ने कंगाल पाकिस्तान को दिखाई औकात, पैसे नहीं चुकाने पर विमान जब्त कर यात्रियों को उतारा

इस्लामाबाद –

कंगाल पाकिस्तान को अब उसके प्रिय दोस्त मलेशिया ने भी जोरदार झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया ने पाकिस्‍तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइन्‍स के एक बोइंग 777 यात्री विमान को जब्‍त कर लिया है। दरअसल यह विमान लीज पर लिया गया था और पैसा नहीं चुकाने पर विमान को जब्‍त कर लिया गया है। क्‍वालालंपुर एयरपोर्ट पर घटना के समय विमान में यात्री और चालक दल सवार था लेकिन उन्‍हें बेइज्‍जत करके उतार द‍िया गया।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने एक ट्वीट कर बयान जारी करते हुए कहा है कि पीआईए क एक एयरलाइन को मलेशिया की स्थानीय अदालत ने वापस मंगवा लिया है। यह एकतरफा फैसला है। यह विवाद पीआईए और अन्य पार्टी के बीच यूके कोर्ट में लंबित है। बता दें कि पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइन्‍स के पास कुल 12 बोइंग 777 विमान हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन विमानों को विभिन्‍न कंपनियों से समय-समय पर ड्राई लीज पर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलेशिया ने जिस विमान को जब्‍त किया है, वह भी लीज पर था लेकिन लीज की शर्त के तहत पैसा नहीं चुकाने पर इस विमान को क्‍वालालंपुर में जब्‍त कर लिया गया है।

इससे पहले सऊदी अरब ने इमरान खान सरकार से अपने 3 अरब डॉलर वापस मांग ल‍िए थे। इमरान सरकार ने चीन से लोन लेकर सऊदी अरब के लोन को चुकाया था।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page