भारत

PM मोदी का नया विमान आज पहुंच रहा दिल्ली, बेहद सुरक्षित और तकनिकी से लैस यह विमान

नई दिल्ली –

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एयर इंडिया वन अमेरिका से गुरुवार को दिल्ली पहुंचने वाला है। कोरोना संकट की वजह से आधुनिक तकनीक एवं सुविधाओं से लैस इस विमान के भारत आने में देरी हुई है। यह विमान लार्ज एयरक्राफ्ट काउंटरमेजर्स और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स मिसाइल डिफिंस सिस्टम से लैस होगा। यह विमान अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल होने वाले एयर फोर्स वन की खूबियों जैसा होगा।

विमान की खासियत –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास तौर पर तैयार कराए गए इस विमान के अगले हिस्से में EW जैमर लगा है। ये रडार दुश्मन के सिग्नल को पूरी तरह जाम कर सकता है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को जाम कर देता है, जिससे अगर इसके ऊपर मिसाइल फायर की गयी है तो उसे टारगेट नहीं मिल पाता। इस जैमर को मिसाइल की जानकारी देता है। विमान के पिछले हिस्से में लगा मिसाइल अप्रोच सिस्टम, जैसे ही इसके ऊपर कोई मिसाइल फायर होती है, ये फौरन अलर्ट कर देता है। इसके साथ ही ये मिसाइल कितनी दूर है, कितनी स्पीड से आ रही है, और कितनी ऊंचाई पर ही इसकी भी जानकारी देता है।

इसके अलावा हीट सिंक मिसाइलों से बचाव के लिए इसमें फ्लेयर्स लगे हैं। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, ये ऐसी मिसाइलें होती हैं जो गर्मी की ओर आकर्षित होती हैं, इन फ्लेयर्स से इतनी गर्मी निकलती है जिससे मिसाइल की दिशा भ्रमित की जा सकती है। इसमें एक मिरर बॉल सिस्टम भी लगा है, इसका काम है इंफ्रारेड सिग्नल को जाम करना, क्योंकि आजकल की आधुनिक मिसाइलें इंफ्रा रेड नेविगेशन सिस्टम से चलती हैं, उनके सिग्नल को ये जाम कर देता है, जिससे मिसाइल नाकाम हो जाती है।

कीमत 8458 करोड़ रुपए –
पीएम और राष्ट्रपति के लिए ऐसे दो विमान लिए गए हैं। इनमें से एक विमान अगले महीने ही डिलिवर होने वाला है। इसे एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे और इसका कॉल साइन इंडियन एयरफोर्स वन रखा जा सकता है। इन दोनों विमानों की कीमत करीब 8458 करोड़ रूपए है।

तकनिकी से लैस –
यही नहीं इसमें सबसे आधुनिक और सिक्योर सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम भी लगा है। यानी इसके ज़रिए पीएम मोदी ना सिर्फ ग्राउंड पर संपर्क में रह सकते हैं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में बातचीत कर सकते हैं। बेहद सुरक्षित होने से उनकी बातचीत को टेप भी नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page