IPL 2020 : गेंद पर लार लगाते पकड़े गए रॉबिन उथप्पा
दुबई –
कल खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आराआर) को 37 रनों से हराया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। केकेआर के लिए शुभमन गिल (47) और इयोन मॉर्गन (नाबाद 34) और आंद्रे रसेल (24) ने अहम पारियां खेलीं। वहीं, युवा गेंदबाज शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटककर राजस्थान की कमर तोड़ दी।
इस बीच रॉबिन उथप्पा से बड़ी गलती हो गयी। उन्होंने ICC गाइडलाइन का उल्लंघन किया। दरअसल तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद घटी जब उथप्पा ने सुनील नरेन का हवा में लहराता कैच छोड़ा था। उन्हें मिड ऑन क्षेत्र में गेंद पकड़ने के बाद उस पर लार लगाते हुए देखा गया और इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि रॉबी कैसे गेंद पर लार लगा रहे है।
हालांकि आईपीएल ने इस घटना के बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। याद हो कि आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल जून में गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।
क्या होती है इसकी सजा –
इस खेल की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, ‘अगर खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे और खिलाड़ियों की इस नई प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरतेंगे, लेकिन आगे इस तरह की घटना पर टीम को चेतावनी दी जाएगी।’ आईसीसी दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘एक टीम को प्रत्येक पारी में दो चेतावनी जारी की जा सकती है, लेकिन गेंद पर लार के लगातार उपयोग पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। जब भी गेंद पर लार का उपयोग किया जाएगा तब अंपायरों को गेंद साफ करना होगी।’