विश्व

आत्मघाती हमले में दहल उठा बगदाद, 32 लोगों की तड़प-तड़प कर मौत

बगदाद – इराक की राजधानी बगदाद की एक मार्केट में दो आत्मघाती हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 110 से ज्यादा लोग घायल हो गए। साल 2021 में इस तरह का यह पहला हमला है। इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। देश में समय पूर्व चुनाव कराने की योजना को लेकर उत्पन्न तनाव और आर्थिक संकट के बीच मध्य बगदाद के बाब अल-शरकी कॉमर्शियल क्षेत्र में यह आत्मघाती हमले हुए हैं।

32 लोगों की मौत –
इराक के सैन्य अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का किया हुआ है। इराक के स्वास्थ्य मंत्री हसन मोहम्मद अल-तामिमि ने बताया कि हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हुई है जबकि 110 अन्य घायल हुए हैं। अल-तमिमि ने कहा कि विस्फोट में घायल हुए लोगों में से कुछ ही हालत नाजुक है। इराक की सेना ने पहले बताया था कि हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राजधानी में स्थित उसके सभी अस्पताल घायलों के इलाज में जुटे हैं।

पहले लोगों को एकत्र किया फिर किया विस्फोट –
संयुक्त ऑपरेशंस कमान के प्रवक्ता मेजर जनरल तहसीन अल-खफाजी ने बताया कि पहले आत्मघाती हमलावर ने भीड़ भरे बाजार में हमले से पहले चीख कर कहा कि वह बीमार है, इस कारण उसके आसपास काफी लोग एकत्र हो गए, फिर उसने विस्फोट किया। दूसरे हमलावर ने उसके तुरंत बाद स्वयं को बम से उड़ा लिया।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page