IPL 2021 : धोनी की टीम CSK में शामिल हुआ राजस्थान रॉयल्स का ये धाकड़ खिलाड़ी
चेन्नई –
IPL 2021 के सीजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस लीग की सभी फ्रैंचाइजियों ने अपने उन खिलाड़ियों के नाम सौंप दिए जिन्हे वे इस नए सीजन रिटेन और रिलीज करनी है। माना जा रहा है कि 11 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित की जा सकती है। हालांकि अभी इस ऑक्शन को लेकर तारीख और स्थान पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अब सभी टीमों के पास 28 जनवरी तक खिलाड़ियों को ट्रेड करने का समय है।
Robin is our newest Bat-Man! Welcoming you with #Yellove Vanakkam @robbieuthappa! #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/MYVpwvV2ZG
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 21, 2021
इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने अपने सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है। रॉबिन उथप्पा की यह 6ठीं आईपीएल टीम होगी, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेल चुके हैं। राजस्थान द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार रॉबिन ने कहा “मैंने वास्तव में रॉयल्स में अपने वर्ष का आनंद लिया और इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनने के लिए बहुत अच्छा समय था। मैं अब अपनी क्रिकेट यात्रा के अगले भाग के लिए उत्साहित हूँ, जो आईपीएल 2021 के लिए सीएसके में शामिल हो रहा हूं।”
रॉबिन का आईपीएल कॅरियर –
आईपीएल के पहले सीजन से रॉबिन उथप्पा लगातार खेलते हुए आ रहे हैं। इस रंगारंग लीग में उनके नाम 189 मैचों में 4607 रन है। इस दौरान उन्होंने कुल 24 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि पिछले दो सीजन उनके लिए कुछ अच्छे नहीं रहे। 2020 में राजस्थान ने 3 करोड़ रुपए में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।