सरकार और किसान नेताओं के बीच 11वें दौर की बैठक शुरू
नई दिल्ली –
किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच विज्ञान भवन में कृषि कानूनों पर बैठक शुरू हुई। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं। सरकार ने पिछली बातचीत में तीनों कृषि कानूनों पर स्टे लगाने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन, किसान संगठन के नेताओं ने मीटिंग से पहले साफ कर दिया कि वो अपना आंदोलन तब तक खत्म नहीं करेंगे, जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं ले लेती।
Delhi: The 11th round of talks between farmer leaders and the Central govt, begins in Vigyan Bhawan#FarmLaws pic.twitter.com/tNMaCNxz7g
— ANI (@ANI) January 22, 2021
बता दें कि किसान नेताओं और सरकार के बीच यह 11वें दौर की बैठक हो रही है। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 58वें दिन में प्रवेश कर चुका है। किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। यही नहीं किसानों और पुलिस के बीच भी ट्रैक्टर रैली को लेकर आज फिर बैठक होगी।
दिल्लीः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विज्ञान भवन पहुंचे।
आज किसानों और केंद्र सरकार के बीच 11वें दौर की वार्ता होनी है। #FarmLaws https://t.co/ffGaNXBMJt pic.twitter.com/rkckIlm1Cc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2021