ऋषभ पंत को लेकर ऋद्धिमान साहा ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गये चौथे टेस्ट के हीरो रहे ऋषभ पंत को लेकर हर तरह चर्चा हो रही है। लोग उनके बल्लेबाजी के मुरीद हो गए है। पंत को अब जमकर तारीफ मिल रही है। इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी धीरे-धीरे इसमें वैसे ही सुधार करेगा जैसे कोई ‘बीजगणित’ सीखता है।
टीम इंडिया के टॉप विकेटकीपर माने जाने वाले साहा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पंत की साहसिक पारी के बाद उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो जाएंगे। वह अपना सर्वश्रेष्ठ करना जारी रखेंगे और चयन की माथापच्ची टीम मैनेजमेंट पर छोड़ देना चहते है़ं। साहा ने कहा कि आप पंत से पूछ सकते हैं, हमारा रिश्ता दोस्ती भरा है और हम दोनों प्लेइंग 11 में जगह बनाने वालों की मदद करते हैं। व्यक्तिगत तौर पर हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि मैं इसे नंबर एक और दो के तौर पर नहीं देखता। जो अच्छा करेगा टीम में उसे मौका मिलेगा। मैं अपना काम करता रहूंगा। चयन मेरे हाथ में नहीं है, यह प्रबंधन पर निर्भर करता है।
साहा ने कहा कि पंत ने हमेशा परिपक्वता दिखाई है और खुद को साबित किया है। लंबे समय के लिए यह भारतीय टीम के लिए अच्छा है।
ब्रिसबेन टेस्ट के बाद पंत की तुलना दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी से की जाने लगी है लेकिन साहा ने कहा कि धोनी, धोनी ही रहेंगे और हर किसी की अपनी पहचान होती है।