हाथी पर सिरफिरे ने फेंका जलता टायर, आग में झुलसने से हुई दर्दनाक मौत, दिल दहलाने वाला Video
चेन्नई – केरल जैसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला तमिलनाडु से सामने आया है जहां कुछ लोगों ने हाथी के ऊपर जलता टायर फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें हाथी के सिर के पास जलता हुआ टायर देखा जा सकता है। यह वीडियो दिल दहला देने वाला है। तमिलनाडु में हाथी के साथ हुई इस बर्बरता ने एक बार फिर लोगों को केरल की घटना याद दिला दी है।
Barbaric act in Nilgiris, Tamilnadu. An elephant was attacked with a burning tyre, in a private resort, killing the animal. Hope the guilty are punished for this inhumane act of violence. #WA #EveryLifeMatters #SaveWildlife pic.twitter.com/iLJn2yxgdq
— Praveen Angusamy IFS 🐾 (@JungleWalaIFS) January 22, 2021
हाथी की अंतिम विदाई का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक वन रेंजर ट्रक में पड़े हाथी की सूंड को पकड़कर रो रहा है। वन रेंजर के इस इमोशनल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी को भावुक कर दिया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है। यह मामला तमिलनाडु के नीलगिरी में मसिनागुड़ी क्षेत्र का है। कथित तौर पर यहां किसी शख्स ने जलते टायर को हाथी के ऊपर फेंक दिया, जो उसके कान में फंस गया। आग की लपटों से घिरे हाथी ने अपने बचाव में इधर-उधर दौड़ लगाई लेकिन वह बुरी तरह झुलस गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलाज के दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया। मरने वाले हाथी की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है।
It’s really moving to see this tearful bid adieu to an elephant by his companion forester at Sadivayal Elephant Camp in Mudumalai Tiger Reserve, Tamil Nadu. #GreenGuards #elephants
VC: @karthisathees pic.twitter.com/xMQNop1YfI— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) January 20, 2021
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि हाथी के एक कान में गहरे जख्म होने के चलते इलाज के दौरान कुछ दिन पहले उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।