भारत

मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए योगी आदित्यनाथ या अमित शाह? सर्वे में हुआ खुलासा

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आज भी वैसे की वैसे है जैसे 2014 में देखा गया था। अधिकांश लोग आज भी उन्हें ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनते हुए देखने चाहते हैं। बता दें कि इंडिया टुडे द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वे में यह बात सामने निकलकर आई है। सर्वे के मुताबिक, 38 फीसदी लोग पीएम मोदी को ही अगले प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद करते हैं।

सर्वे में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मोदी के बाद अगर किसी को लोग पीएम देखना चाहते हैं, उनमें योगी आदित्यनाथ का ही नाम आता है। सर्वे के मुताबिक, 10 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना पसंदीदा नेता बताया है। वहीं, देश के गृह मंत्री अमित शाह को आठ प्रतिशत लोग अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना पसंद करते हैं। इसी सर्वे ने योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे भरोसेमंद सीएम करार दिया है। उनके बाद अरविंद केजरीवाल को लोगों ने पसंद किया है।

सर्वे के दौरान लोगों से बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह लेने वाले संभावित नेताओं के बारे में भी पूछा गया। 30 प्रतिशत लोगों ने गृह मंत्री और कद्दावर नेता अमित शाह के नाम पर मुहर लगाई है। वहीं, अपने हिंदुत्व छवि को लेकर मशहूर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 21 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page