भारत

खुशखबरी! अब घर से बर्थ और दूसरे शहर तक आपका सामान पहुंचाएगा रेलवे, जानें कितना लगेगा चार्ज

खुशखबरी! अब घर से बर्थ और दूसरे शहर तक आपका सामान पहुंचाएगा रेलवे, जानें कितना लगेगा चार्ज

नई दिल्ली – इंडियन रेलवे अकसर ग्राहकों के सुविधा के लिए कुछ न कुछ योजना करते रहती है। इस बीच रेलवे ने अब घर से बर्थ और दूसरे शहर तक सामान पहुंचाने की सर्विस शुरू की है। यानि की अब ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने की चिंता से जल्द छुटकारा मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल ने इस नई सुविधा को मंजूरी दी है। दानापुर मंडल से इसकी शुरुआत की जिम्मेवारी एजेंसी बुक एंड बैगेज्स डॉट कॉम को मिली है। फरवरी के अंतिम हफ्ते तक पटना में इसकी शुरुआत होगी। एजेंसी के चंचल घोष ने बताया कि इस सुविधा का नाम एंड टू एंड पैसेंजर बैगेज सर्विस है। सामान बुक करने के लिए एजेंसी एप व वेबसाइट बना रही है।

बुकिंग शुल्क –
– स्टेशन से दूरी और वजन के हिसाब से
– अधिकतम दूरी 50 किलोमीटर
– सबसे कम रेट 125 रुपए होगा
– 10 किमी की दूरी व न्यूनतम 10 किलो के बैग का एक साइड का शुल्क 125 रुपए
– बर्थ तक सामान ले जाने के लिए कुली का निर्धारित शुल्क भी लगेगा
– एक से अधिक (अधिकतम पांच) लगेज होगा तो पहले लगेज का शुल्क 125 रुपए, बाकी के 50-50 रुपए
– लगेज की रैपिंग व सेनेटाइजेशन की सुविधा भी लाभ भी ले सकेंगे
– जीपीएस सिस्टम से कर सकेंगे ट्रैकिंग
– सामान का बीमा भी मिलेगा

कैसे होगी लगेज की बुकिंग –
– यात्रियों को एप व वेबसाइट पर बुकिंग का विकल्प होगा।
– एप एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड़ करना होगा।
– बैग के साइज, वजन व दूसरी जानकारी देनी होगी।
– इसके अनुसार शुल्क लगेगा

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page