पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, आज राजपथ पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत
नई दिल्ली –
आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (मंगलवार) सुबह राजपथ पर तिरंगा फहराएंगे। परंपरा के मुताबिक, झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। उसके बाद राजपथ पर देश के अदम्य शौर्य का प्रदर्शन किया जाएगा और दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखेगी। लाल किले पर भारत की विविधताओं और ताकत का परिचय देती झाकियां निकाली जाएंगी। कोरोना काल की वजह से इस बार कार्यक्रम को थोड़ा छोटा किया गया है।
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!
Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस, एनएसजी व पैरा मिलिट्री फोर्स ने दिल्ली की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शीर्ष नेताओं ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा कि देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!.
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा। गणतंत्र दिवस पर इस बार कोई चीफ गेस्ट यानी विदेशी मेहमान नहीं है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे।
Delhi: Preparations in the final stage for the #RepublicDay parade at #Rajpath; seating arrangement made keeping social distancing in mind pic.twitter.com/gOmWRGVwHg
— ANI (@ANI) January 26, 2021
राजपथ पर ऐसा रहेगा आज का दिन –
सुबह 9.27 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर समारक पर देश के वीर सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। करीब 9.45 पर प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और तीनों सेनाओं के प्रमुख राजपथ पर पहुंच जाएंगे। वहां वे उप-राष्ट्रपति और राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे। राष्ट्रपति के काफिले में गाड़ियों के साथ-साथ थलसेना के होर्स-वॉरियर (प्रेसिडेंट-गार्ड्स) भी होंगे। ठीक सुबह 10 बजे राजपथ पर ध्वजारोहण के साथ ही गणतंत्र दिवस परेड की विधिवत शुरूआत हो जाएगी। राष्ट्रगान के दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी।
छावनी में तब्दील हुई राजधानी दिल्ली –
गणतंत्र दिवस के मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी चार सुरक्षा घेरों में कैद हो गई। दिल्ली में रात से ही बड़ी इमारतों पर 100 स्नाइपर तैनात कर दिए गए हैं। एंटी एयरक्राफ्ट तकनीक से लैस गन लगाए गए हैं। लुटियन जोन की उंची इमारतों पर 10 कैमरों से निगरानी की जा रही है। आज परेड के दौरान लुटियंस जोन के ऊपर किसी भी एयरक्राफ्ट की इजात नहीं होगी। पाकिस्तान की साजिश के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं।
दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। #RepublicDay pic.twitter.com/tsqSdibxR5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2021