थियेटर्स खुलते ही रिलीज होगी कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’?
मुंबई :
कोरोना वायरस की वजह से पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से सिनेमाहॉल बंद पड़े है। टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह ठप हो गयी। हालांकि अब धीरे-धीरे चीज़े सामान्य होने लगी है। लेकिन कोरोना का कहर अभी तक कम नहीं हुआ है। हर दिन 80 हजार से ज्यादा नए मामले भारत में पाए जा रहे है। जबकि 1000 से ज्यादा लोग मारे जा रहे है।
इस बीच अब देश अनलॉक 5 चल रहा है। इस दौरान सरकार कई चीज़ों पर छूट दी है। अब राहत की बात ये है कि इस महीने की 15 तारीख से थियेटर्स खुलने जा रहे हैं। हालांकि, सिर्फ 50 फीसदी ही सीटें बुक की जा सकेंगी, लेकिन इस वक्त हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि बॉलीवुड की वो कौन सी पहली फिल्म होगी, जो कोरोना काल में हॉल में रिलीज होगी।
बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’ कोरोना काल में थियेटर्स में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन सकती है। आने वाले समय में अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह की ’83’ को भी थियेटर्स में रिलीज किया जा सकता है। कॉमेडी फिल्म ‘इंदु की जवानी’ से बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हिंदी फिल्म जगत में बतौर निर्देशक आगाज कर रहे हैं। इसमें आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी हैं।