खेल

SRH Vs CSK : आज का मुकाबला देशी Vs विदेशी कप्तान, जानें किसमें कितना है दम

दुबई –

आईपीएल में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा।  यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने अभी तक तीन-तीन मैच खेले हैं। दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं। प्वॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद सातवें और चेन्नई सुपर किंग्स आठवें स्थान पर है। फैन्स को भी यह याद नहीं है कि सीएसके की प्वॉइंट टेबल में इतनी खराब स्थिति कब रही है। तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई अबतक आठ बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, लेकिन इस बार शुरुआत से ही उसकी स्थिति खराब है।

अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार के बावजूद टीम जीत से दूर रह रही है। दूसरी तरफ डेविड वार्नर की हैदराबाद ने दो मैचों की हार के बाद जीत का स्वाद चखा है। केन विलियम्सन के आने से टीम मजबूत हुई है। टीम अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। चेन्नई और सनराइजर्स को शुरू से ही सबसे संतुलित माना जाता रहा है लेकिन इस बार दोनों टीमों को पहले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा। इसका मुख्य कारण उनके मध्यक्रम का संतुलित नहीं होना है। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – मुरली विजय, शेन वॉटसन, फॉफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सैम करन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी/ड्वेन ब्रावो

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन – डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और खलील अहमद/सिद्धार्थ कौल

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page