बिहार में सियासी घमासान तेज, नीतीश कुमार से मिले ओवैसी के पांचों विधायक
पटना – बिहार में पिछले कुछ समय से सियासी घमासान तेज हो गयी है। नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में आना-जाना लाहा हुआ है। इस बीच बिहार सीएम नितीश कुमार से असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुस्लिम (AIMIM ) के सभी पांच विधायकों ने अचानक मुलाकात की है। इससे राजनितिक चर्चा शुरू हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक, ये मुलाकात पटना में एक अने मार्ग स्थित सीएम हाऊस में हुई। कयासबाजी तेज हो गई कि क्या AIMIM के विधायक जेडीयू में जाएंगे? हालांकि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख़्तरुल ईमान ने इस मीटिंग के बाद कहा कि हमारे विधायक सीमांचल के विकास के लिए मुलाक़ात करने गए थे। हालांकि AIMIM के विधायकों की सीएम नीतीश से एकाएक हुई मुलाकात ने कड़ाके की ठंड के बीच बिहार की राजनीति गर्मा दी है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में AIMIM ने सूबे के सभी सियासी दलों को चौंकाते हुए 5 सीटें जीत ली थीं। इनमें अमौर, कोचाधाम, जोकीहाट, बायसी और बहादुरगंज सीट है।