कोरोनाविश्व

टेस्ट के दौरान महिला कि नाक से होने लगा ब्रेन फ्लूइड लीक

नई दिल्ली –

अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आय है। जहां एक महिला ने अपना स्वॉब टेस्ट कराया है। टेस्ट के बाद कोरोना का तो पता नहीं लेकिन महिला की स्कल (सिर) वॉल्स डैमेंज हो गईं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष है।अस्पताल में स्वॉब टेस्ट के बाद महिला को नाक में तेज दर्द महसूस हुआ और उसकी नाक से फ्लूइड बहने लगा। जांच के बाद पता चला कि स्वॉब टेस्ट में इस्तेमाल की गई सुई से उसके स्कल की आउटर वॉल्स डैमेज हो गई हैं।

जिस कारण उसकी नाक से ब्रेन फ्लूइड लीक होने लगा। हालांकि महिला की स्थिति में अब सुधार है। लेकिन, अगर उसका ट्रीटमेंट सही समय पर नहीं होता तो उसके ब्रेन में लाइफ थ्रेटनिंग इंनफेक्शन हो सकता था। ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

इस केस से सबक लेते हुए अब डॉक्टर्स को सतर्क होने की जरुरत है। खासतौर पर उन पेशेंट्स के लिए जिनकी स्कल रिलेटेड सर्जरी हुई हो या फिर जिसे साइनस की प्रॉब्लम है। भारत में भी दावा किया जा रहा था कि स्वॉब टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली स्टिक ‘ब्लड ब्रेन बैरियर’ पर जाकर सैंपल ले रही है। हालांकि ये दावा अभी तक सही साबित नहीं हुआ है।

कोरोना वायरस की जांच के लिए लोगों को स्वॉब टेस्ट के पेनफुल प्रोसेस से गुजरना पड़ रहा है। इस टेस्ट में एक स्वॉब पर रुई लगाकर उसे नाक में अंदर तक डाला जाता है। सावधानी बरतने की जरुरी है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page