Gold-Silver Rate : ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होते ही सोने की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी, जानें आज के रेट्स
नई दिल्ली –
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलिना ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने का असर अब सोने-चांदी में दिखने लगा है। सोने की कीमत पर शुक्रवार को बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत में 0.4 फीसदी की तेजी आई और सोना 1913.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत में 0.9 फीसदी की तेजी आई और वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत बढ़कर 23.9992 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव की खबर के आते ही सोने की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की। निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने का चुनाव किया है। सोने को सबसे सुरक्षित निवेश के तौर पर चुना गया। निवेशकों का रुझान बढ़ने के कारण सोने की कीमत नें तेजी दर्ज की गई। दिल्ली में आज सोने की कीमत 53,670 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई तो 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 49200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।