राज्यसभा में कृषि कानूनों पर भारी हंगामा, 11:30 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली – केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। राज्यसभा के आज कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे पर सरकार से चर्चा की मांग की। लेकिन, उपसभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि इस पर आज चर्चा नहीं होगी बल्कि कल होगी। इसके बाद कई विपक्षी दलों ने स्थगन प्रस्ताव देकर राज्यसभा से वॉकआउट कर लिया। नेताओं ने तो सदन में जमकर नारेबाजी भी की। किसान विरोधी काले कानून को सरकार वापस ले की गूंज भी सदन में सुनाई दी।
Proceedings of Rajya Sabha begin. #BudgetSession2021 pic.twitter.com/eSWG9u18f4
— ANI (@ANI) February 2, 2021
संसद के बजट सत्र में आज जबरदस्त हंगामा है। विपक्ष ने राज्यसभा में कृषि कानूनों पर चर्चा की मांग की है। 10:30 बजे के बाद फिर से शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही लेकिन कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष की नारेबाजी के बाद चेयरमैन वेंकैया नायडू ने 11:30 बजे तक की कार्यवाही स्थगित कर दिया है।