भारत

इंटरनेशनल फोरम पर छाया किसानों का मुद्दा, समर्थन में कई सेलिब्रेटी

मुंबई – कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 70वां दिन है। अब तक किसान कानून वापसी पर अड़े हैं और दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के जींद में महापंचायत में हिस्सा लेंगे। टिकैत का दावा है कि यह किसान आंदोलन अक्टूबर तक चलने वाला है।

इस बीच किसानों का मुद्दा अब इंटरनेशनल फोरम पर पंहुच गया है। दरअसल बीते दिन अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने इसको लेकर अपना समर्थन जताया था। इसके बाद से ही इंटरनेशनल सेलेब्रिटी लगातार किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। अब पर्यावरण को लेकर काम करने वालीं भारतीय एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने भी बीते दिन ट्विटर पर खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन किया।

लिसिप्रिया कंगुजम ने ट्वीट कर दुनिया को इस आंदोलन का समर्थन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग से भी इस बारे में चर्चा करने की अपील की। बता दें कि लिसिप्रिया कंगुजम ने पीएम मोदी के द्वारा दिए सम्मान को ठुकरा दिया था। रिहाना के ट्वीट के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्था ह्यूमन राइट वाच, इंटरनेशनल इंटरनेट राइट्स से जुड़ी संस्था, अमेरिकी मॉडल अमांडा सेर्नी समेत कई बड़ी नामी संस्था और सेलेब्रिटी किसानों के आंदोलन का समर्थन कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page