IND Vs ENG : मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ बाहर, थोड़ी देर बाद होगा टॉस
चेन्नई – आज से टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। अब से कुछ देर बाद टॉस होना है। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल चोट की वजह से अक्षर पटेल मैच से बाहर हो गए है। उसकी जगह नदीम या राहुल चाहर में से किसी को मिल सकती है। बता दे की आज का मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम के अंदर चेन्नई में खेले जाएंगे।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेला जाना है। टीम इंडिया एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में मैदान पर उतरने को तैयार है। आज के मैच में इंडियन क्रिकेट टीम में ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालते हुए नज़र आएंगे। मीडिल ऑर्डर की कमान पुजारा, कोहली और रहाणे के हाथों में रहेगी। रिषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में होंगे. अश्विन, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा का खेलना भी लगभग तय है।
इसके अलावा बाकी दो बचे स्लॉट के लिए कुलदीप यादव, सुंदर, नदीम और राहुल चाहर में टक्कर है। पहले अक्षर पटेल का खेलना तय माना जा रहा था लेकिन मैच से ठीक पहले वो चोटिल हो गए। चूंकि सुंदर ऑफ स्पिनर हैं इसलिए उनकी बजाए प्लेइंग 11 में नदीम को मौका दे सकता है।
Playing 11
इंडिया – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नदीम, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड – रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो रूट (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, डोम बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर।