भारत से टेंशन के बीच चीन ने किया एंटी बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण
बीजिंग – यह बात सच है कि चीन समय-समय पर अपना शक्ति प्रदर्शन करते रहता है। इस बार भी उसने वही किया। दरअसल भारत और अमेरिका के साथ तनाव के बीच चीन ने एंटी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। चीन ने इसका सफल परीक्षण का भी दावा किया है। मौजूदा समय में चीन का कई देशों के साथ रिश्ता ख़राब है।
Do these videos, recorded by Chinese netizens and reposted by PLA Central Theater Command, show China's mid-course antiballistic missile test on Thursday? https://t.co/SUJgfz7s63 pic.twitter.com/vJrWEcdOCL
— Global Times (@globaltimesnews) February 5, 2021
एक तरफ भारत के साथ सीमा विवाद चरम पर है तो अमेरिका के साथ ताइवान में युद्ध जैसे हालात को जन्म दे चुका है। चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि ‘चीन ने लैंड बेस्ड, मिड-कोर्स एंटी बैलिस्टिक मिसाइल (ABM) का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण का मकसद दुश्मन की मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल को बीच रास्ते में ही ध्वस्त करने की क्षमता का परीक्षण करना है। चीनी विशेषज्ञों ने दावा किया है कि इस एंटी बैलिस्टिक मिसाइल के जरिए अंतरिक्ष में सैटेलाइट को भी तबाह किया जा सकता है’
ग्लोबल टाइम्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एंटी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मिसाइल को बीच रास्ते में ही ध्वस्त होता दिखाया जा रहा है। चीन ने दावा किया है कि ABM सिस्टम में उसने महारत हासिल कर ली है। चीन ने इससे पहले 2010, 2013, 2014 और 2018 में भी एंटी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।