टेक्नोलॉजी

Oppo A15s का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली – स्मार्टफोन के ज़माने में Oppo A15s कंपनी ने एक और नया वेरिएंट जोड़ दिया है। इस वेरिएंट को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश लॉन्च किया है। फ़ोन की कीमत 12490 रुपए बताई जा रही है। इस फोन की सेल 5 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है। फोन दो कलर में उपलब्ध है। पहला डायनमिक ब्लैक और दूसरा फैंसी व्हाइट।

Oppo A15s के फीचर्स –
– इस फोन में 6.52 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले और डिजाइन ओप्पो ए15s स्पेसिफिकेशन्स ओप्पो ए15 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर ऑपरेट होता है।

– फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर है।

– 4 जीबी रैम इस फोन के इस नए वेरिएंट में मिल रहा है। फोन में 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। इसी स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

– फोन का कैमरा सेटअप इस फोन का कैमरा सेटअप ओप्पो ए15 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

– कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

– Oppo A15 में 4,230mAh की बैटरी मौजूद है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164x75x8 एमएम और वज़न 175 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page