मुंबई –
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। एजेंसी दरअसल यह जांच कर रही है कि क्या सुशांत ने सुसाइड किया था या उनकी हत्या हुई थी? यदि हत्या हुई थी तो किसने की और यदि सुसाइड किया था तो वजह क्या थी? क्या उन्हें किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया था? अब सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है। AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी। यानि की अब एजेंसी इस बात की जांच करेगी कि आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था?
रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स को सुशांत की मौत के समय को लेकर क्वेरी भेजी थी जिन्होंने सुशांत की बॉडी की ऑटोप्सी की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर्स का ऐसा मानना था कि सुशांत की मौत पोस्टमार्टम के 10 से 12 घंटे पहले हुई थी। सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम रात 11:30 बजे किया गया था।
इसके अलावा जिस कुर्ते के कपड़े से लटक कर सुशांत ने सुसाइड की थी उसके बारे में मुंबई पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट 27 जुलाई को मिली थ। रिपोर्ट के अनुसार कुर्ता 200 किलो का वजन कैरी करने में सक्षम था। कुर्ते के कपड़े का फाइबर, सुशांत के गले में पाए गए फाइबर से मेल भी खाता था।