भारत

कासगंज हत्याकांड : पुलिस Encounter में एक आरोपी ढेर, बाकियों दबिश जारी

कासगंज – जनपद कासगंज में मंगलवार को शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। इसमें एक सिपाही की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी तो वहीं एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बुधवार तड़के एक एनकाउंटर में इस हत्‍याकांड के मुख्य आरोपी मोती के भाई एलकार सिंह को मार गिराया। जबकि अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

मारा गया बदमाश एलकार सिंह भी हिस्ट्रीशीटर है और वह जेल भी जा चुका है। जानकारी के मुताबिक सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के निकट काली नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई।

बताया जा रहा था कि नगला धीमर गांव में पुलिस को बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार चलाए जाने की खबर मिली थी। खबर मिलने पर पुलिस की टीम बीते मंगलवार को गांव में छापा मारने पहुंची थी लेकिन इस बात की भनक शराब माफियाओं को पहले ही लग चुकी थी। आरोपियों ने छापा मारने पहुंची पुलिस टीम को घेर लिया और सब इंस्पेक्टर अशोक और सिपाही देवेंद्र को बंधक बना लिया था।

बाद में अशोक खेत में घायल मिले थे जबकि देवेंद्र की दूसरी जगह पर लाश मिली थी। घटना के सामने आने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही देवेंद्र के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है. आश्रित को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page