भारत

Chamoli Glacier Burst : अब तक 33 शव बरामद, तपोवन सुरंग के अंदर रेस्क्यू जारी

चमोली – उत्तराखंड में रविवार की सुबह काल बनकर आई। राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के चलते देखते ही देखते कई मकान तबाह हो गए और कई जिंदगियां काल के गाल में समा गईं। सैकड़ों लोग इस घटना में लापता हो गए हैं। बचाव के लिए सेना, आईटीबीपी, एयरफोर्स और कई अन्य दल जुटे हुए हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक 206 लापता लोगों में से 33 के शव बरामद किए गए हैं। वहीं 7 मानव अंग भी मिले हैं। अब तपोवन सुरंग के अंदर ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है। उत्तराखंड के ऋषिगंगा में मारने वाले जिन लोगों की पहचान नहीं हो सकेगी, सरकार उनके डीएनए की जांच करवाएगी। इस डीएनए रिकार्ड को सुरक्षित रखा जाएगा, जिसके आधार पर मृतकों की शिनाख्त हो सकेगी।

उत्तराखंड के ऋषिगंगा में आए बर्फीले तूफान के बाद मंगलवार शाम तक यहां 33 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। इनमें से अभी तक 25 शवों की शिनाख्त हो सकी है। 7 शव अभी भी अज्ञात हैं। उत्तराखंड प्रशासन के मुताबिक तूफान में लापता हुए 174 अन्य व्यक्तियों की तलाश अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page